Yamunanagar News : रोडवेज बस से टक्कर में जल खंडित, भड़के कांवड़ियों ने किया रोड जाम
(Yamunanagar News) रादौर। मंगलवार की सुबह शहर के एसके रोड पर अनाजमंडी के पास रोडवेज की एक बस से साइड लगने पर एक कावडिये का गंगा जल खंडित हो गया। जिस पर कावडिये भड़क उठे। बस चालक साइड मारने के बाद मौके से फरार हो गया। गुस्साये कावडियों ने रादौर में एसके रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने से एसके रोड पर दोनो ओर वाहनो की लंबी लंबी कतारे लग गई। सूचना मिलने पर थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और कावडियो को समझाने बुझाने की कौशिक की। इस दौरान कावडियों व पुलिस के बीच मामले को लेकर काफी नौक झोक हुई। गुस्साये कावडियों ने प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। थाना प्रभारी ने कावडियों को बस चालक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद कावडियों ने जाम खोल दिया। जिस पर प्रशासन नेे राहत की सांस ली।
कैथल निवासी सत्यवान ने बताया कि वह शहर की अनाजमंडी में लगे शिविर में विश्राम करने के बाद जैसे ही एसके रोड पर चलने लगे तो एसके रोड से गुजर रही रोडवेज की बस ने कैथल निवासी अमन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी कावड खंडित हो गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। जिस पर कावडियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। कावडियों ने प्रशासन से मांग की कि प्रशासन खंडित हुए जल को हरिद्वार से मंगवाकर प्रभावित कावडिये को सौंपे। वहीं आरोपी बस चालक की पहचान कर उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये। थाना प्रभारी के आश्वासन पर कावडियों ने जाम खोल दिया और वह अपने गतव्य की ओर चले गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि वह मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज से बस के नंबर की जांच की जायेगी। जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी।