Yamunanagar News : रोटरी क्लब की ओर से लगवाए गए वाटर कूलर

0
8
Water coolers installed by Rotary Club
शहर के पार्क में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपते रोटरी क्लब के सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के महाराणा प्रताप पार्क में रोटरी क्लब की ओर से लगवाए गए वाटर कूलर का रविवार को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुभारंभ किया। क्लब के उप प्रधान भारत माटिया व पूर्व प्रधान डॉ. एससी सैनी ने इस अवसर पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को रोटरी क्लब की ओर से एक मांगपत्र सौंपकर स्थानीय लोगों की मांगों को पूरा करने की मांग की।

जिस पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जायेगा। मांगपत्र में कहा गया कि शहर के पार्क में युवाओं के लिए एक पुस्तकालय की स्थापना की जाये। जिससे बच्चे परीक्षाओं की तैयारियां ठीक प्रकार कर सके। पार्क में 50 नई लाइटें, 25 नए बेंच, नये फुव्वारे, महिलाओं के लिए अलग से ओपन जिम स्थापित किए जाने की मांग की गई।

अधूरे पड़े खेल स्टेडियम को जल्द से जल्द बनवाए जाने व शहर में स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी किए जाने की मांग की गई। शहर में जल्द से जल्द नया सरकारी अस्पताल बनवाए जाने, ज्योतिबा फुले सरकारी कॉलेज रादौरी में एमए की पॉलिटिकल साईंस, हिंदी व अन्य विषयों की मंजूरी दिलवाई जाये।

जिससे बच्चे क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर सके। शहर में एसके रोड पर दोनो ओर नगरपालिका की ओर से बड़े वेलकम बोर्ड लगवाए जाये। जिससे शहर को अपनी पहचान मिल सके। इस अवसर पर उप प्रधान भारत माटिया, डॉ. एससी सैनी, देवीदयाल अरोड़ा, मलखान सिंह सढुरा, अमित अग्रवाल, चारूल वशिष्ठ, संदीप सैनी, मोहनलाल अरोड़ा, शिवकुमार वर्मा, कर्ण चानना, संदीप शर्मा, रविंद्र शर्मा, पप्पू सिंगला, पूर्णचंद वर्मा, मास्टर गुरचरण सिंह, एडवोकेट पंकज गुप्ता, राजपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद