Yamunanagar News : कांग्रेसी नेता आदर्श पाल के नेतृत्व में ग्रामीण हुए कांग्रेस में शामिल 

0
240
Villagers joined Congress under the leadership of Congress leader Adarsh ​​Pal
(Yamunanagar News) जगाधरी। कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिंह नें अपने कार्यालय पर विधानसभा जगाधरी के गांव अरांईयावाला व मंडौली से सैकडों की संख्या में ग्रामीणो को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर बोलते हुए आदर्श पाल सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी का यह आलम है कि प्रदेश के कई लाख युवा देश-प्रदेश छोड़कर विदेशो में चले गए और बेरोजगार के कारण युवाओं में नशे की लत भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में नशे की भरमार है। सरकारी अस्पताल में बैठे डॉक्टर केवल मरीजों को चंडीगढ़ रेफर करने का काम करते हैं। मरीज व मरीजो के परिजन इससे परेशान होकर प्राइवेट हॉस्पिटल जाने को मजबूर है।
प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले नशे को हरियाणा प्रदेश से खत्म किया जाएगा। बुजुर्गों के सम्मान पेंशन छह हजार, तीन सौ यूनिट बिजली प्रति माह फ्री, गरीबों को 100-100 गज के प्लांट व मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपए की ग्राटं दी जाएगी। इसके अलावा और भी जन सुविधा जो प्रदेश की भलाई के लिए हितकारी होगी वह भी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर लोकहीत में चलाई जाएगी। गांव अरांईयावाला व मंडौली से कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित होने वाले मुख्य रूप से जसबीर राणा के साथ अरांईयावाला से मुकेश, नीरज, सुखपाल, संदीप, काका, डिंपल, विनोद कुमार, शिवकुमार, अमृत, सुरेंद्र, बबलू राम, योगेश, सुशील, जॉनी खिदराबाद, पप्पू, जॉनी, अंकुश, गौरव, नन्नाराम, राजवीर, पवन कुमार, वाहिद, धीर सिंह, नीरज, नरेश, पिंकू, मंडौली से विक्की, राकेश, बलराम, टिंकू, रजनीश, अर्जुन, जोशी, शक्ति सिंह सैक्ट्री, अंकुर, संजू, बाबिन, सुमित, अर्जुन शामिल हुए।