(Yamunanagar News) प्रतापनगर। जगाधरी से पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर बंबेपुर गांव के पास हो रहे गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए हादसों का कारण बने हुए हैं। रोजाना गड्ढों की वजह से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नेशनल में हो रहे गड्ढों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन आंखें बंद कर बैठा है जबकि आम आदमी की जान पर बनी हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है।

ग्रामीण हाजी मेहरबान, कुर्बान, शौकीन, फरीद, इकबाल, रमेश,जयपाल, रोहतास ने बताया कि जगाधरी से पांवटा साहब नेशनल हाईवे पर पिछले काफी समय से मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। जिसकी वजह से नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। नेशनल हाईवे पर हो रहे गड्ढों में राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे के हालात प्रताप नगर से कलेसर लाल डांग तक ज्यादा खराब है। बंबे पुर गांव के सामने दो जगह गहरे गड्ढे हो रहे हैं। जिनमें आए दिन कोई ना कोई दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहा है।

नेशनल हाईवे पर चल रहे ओवरलोड वाहनों ने नेशनल हाईवे को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया

नेशनल हाईवे पर चल रहे ओवरलोड वाहनों ने नेशनल हाईवे को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे की हालत काफी समय से खराब है और प्रशासन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारी सिर्फ अपने सरकारी कार्यालय में बैठकर रोड सेफ्टी की मीटिंग तो करते हैं पर जिले में नेशनल हाईवे की हालत क्या है उन्होंने कभी मौका करके इसका जायजा नहीं लिया है। लोगों ने कहा है कि अगर प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय में रोड सेफ्टी की मीटिंग करने की बजाय जिले की सड़कों का मौका कर समाधान करें तो सुधार हो सकता है। लोगों ने मांग की है कि जगाधरी से पांवटा साहिब जाने वाले नेशनल हाईवे में हो रहे गड्ढों को भरवारा जाए ताकि आम आदमी सुरक्षित सफर कर सके।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : केशव पार्क में महायज्ञ के दौरान गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स