(Yamunanagar News) प्रतापनगर। ग्राम पंचायत कलेसर और फैजपुर की पंचायती जमीन पर एक निजी फर्म द्वारा अवैध कब्जा करने और जमीन को कब्जा मुक्त करने को लेकर ग्रामीण निजी फर्म के खिलाफ एकत्र हुए और प्रशाशन से निजी फर्म से पंचायती जमीन को कब्जामुक्त करवाने की गुहार लगाई। फैजपुर के ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि फ़ैज़पुर गांव की लगभग 1000 एकड़ के आसपास पंचायती जमीन है।
उनके गांव में एक निजी फर्म ने फार्म हाउस बनाया हुआ है जो पिछले कई वर्षों से धीरे-धीरे पंचायती जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करते जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं अवैध कब्जा करने के साथ-साथ निजी फर्म ने तार बाड़ भी की हुई है और यमुना नदी में जाने वाले अवैध तरीके से रास्ते भी बनाए हुए हैं जहां से अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निजी फर्म ने पंचायत की सैकड़ो एकड़ पंचायती जमीन धीरे-धीरे करके कब्ज ली है। कलेसर की ग्राम पंचायत द्वारा इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका भी दायर की हुई है।
ग्रामीणों का आरोप फैजपुर स्थित निजी फर्म के कर्मचारी डराते और धमकाते है ग्रामीणों को
फैजपुर गांव के सरपंच अकरम ने बताया कि उनके गांव में स्थित निजी फर्म पर कर्मचारियों द्वारा अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ ही फर्म के नजदीक लगती यमुना नदी से अवैध खनन करके कई भवनों और अवैध रास्तों का भी निर्माण किया गया है जिसकी सारी खनन सामग्री यमुना नदी से उठाई गई है जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि फर्म के कर्मचारी गांव वालों को उनके फार्म के आसपास घूमने और उनके रास्तों का इस्तेमाल करने पर उनको धमकाते रहते हैं और उनको जान से मारने व अवैध गतिविधियों में फसवाकर केस दर्ज करने की धमकी देते रहते हैं।
गांव के सरपंच अकरम ने बताया कि इससे पहले भी पंचायत के माध्यम से निजी फर्म से पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रशासनिक और सरकार के दबाव के चलते कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई। उन्होंने बताया कि एक तरफ तो सरकार पंचायती जमीनों को अवैध कब्जा मुक्त करवाने पर दिन-रात कार्य कर रही है लेकिन फैजपुर गांव में निजी फॉर्म द्वारा पंचायत की सैकड़ो एकड़ जमीन प्रशासनिक और सरकार के दबाव के चलते हड़प ली गई जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं कलेसर गांव के सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह ने बताया कि कलेसर की पंचायती जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की हुई है और निजी फर्म द्वारा पंचायती जमीन को कब्जामुक्त करवाने के लिए हुए भी कई बार प्रयास कर चुके हैं और आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने निजी फर्म के खिलाफ रोष जाहिर किया। इसके साथ ही एक शिकायत सीएम विंडो पर और मुख्यमंत्री के नाम भेजने की योजना बनाई है। वही इस बारे में फ़ैज़पुर स्थित फर्म के मैनेजर निरंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है और वे फर्म की जगह पर ही निर्माण कर रहे है।
वही इस बारे में डीडीपीओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि फ़ैज़पुर और कलेसर में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में जांच करवाई जाएगी और यदि पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी