Yamunanagar News : गनौली के श्मशान घाट से ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा, तांत्रिक क्रिया करने का लगा आरोप

0
160
Villagers caught two people from the cremation ground, accused of tantric rituals
(Yamunanagar News) छछरौली। थाना छछरौली के गांव गनौली के श्मशान घाट से दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई भी की। ग्रामीणों का आरोप है कि यह गांव के श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने आए थे उधर आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया की बात को साफ इन्कार कर दिया। पुलिस दोनों लोगों को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई। दोनों तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोनों पक्षों ने थाने में दी शिकायत, पुलिस जांच में ड्यूटी

जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव गनौली के शमशान घाट के पास से ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि यह यहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पिछले कई दिनों से काफी लोग बीमार हैं कई मौतें भी हो चुकी हैं। जिससे ग्रामीण परेशान हैं। इतना ही नहीं इन लोगों से कुछ सामान भी बरामद किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार हरनौली निवासी इमरान और जटहेडी निवासी रामकुमार गांव के श्मशान घाट के पास घूमते दिखाई दिए।  शक के तौर पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। उनकी तलाश  ली तो इनके पास से तांत्रिक क्रिया करने का सामान भी बरामद हुआ। जिस पर गुस्साए  ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और उनको थाने ले आई।
उधर इस बारे में थाना प्रभारी छछरौली रोहतास सिंह का कहना है कि गनौली के ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को शमशान घाट के पास से पकड़ने की सूचना मिली थी। ग्रामीणों द्वारा उक्त लोगों से मारपीट का मामला भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।