(Yamunanagar News) साढौरा। नगरपालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन न होने से वेंडर्स का दोहरा उत्पीडऩ हो रहा है। अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए दुकानदार उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं। वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका द्वारा गाहेबगाहे उनकी रेहड़ी-फड़ी का सामान जब्त करने की कार्रवाई करने से भी उन्हें नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इस बारे में नगरपालिका की संजीदगी का आलम यह है कि चार साल पहले गठित स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी की आज तक कोई बैठक ही नहीं हुई है।

स्ट्रीट वेंडिंग कमेटी को ही रेहड़ी-फड़ी पर सामान बेचेने वालों के लिए स्थान तय करने का जिम्मा है। गौरतलब है कि कस्बे में रेहड़ी-फड़ी जहां-तहां खड़ी करने से अतिक्रमण होने के अलावा आवाजाही में परेशानी रहती है। वहीं वेंडिंग जोन न होने से रेहड़ी-फड़ी मालिकों को दुकानों के आगे खड़े होकर सामान बेचने के लिए दुकानदारों को रोजाना की दर से किराया चुकाना पड़ता है। वहीं रेहड़ी-फड़ी के कारण बाजार व सडक़ संकरी होने से वहां से गुजरने वालों को परेशानी भुगतनी पड़ती है। अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका द्वारा कार्रवाई करना भी रेहड़ी-फड़ी मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अतिक्रमण हटाने आए नगरपालिका के कर्मचारी रेहड़ी-फड़ी का सामान जब्त करके ले जाते हैं। रेहड़ी-फड़ी मालिकों सुखबीर, रमेश, रहमदीन व अशोक ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका द्वारा रोजाना की जाने वाली कार्रवाई से उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी हो रही है। अगर रेहड़ी-फड़ी करने के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित किया जाए तो उन्हें अपना सामान बेचने के लिए जगह मिलने के अलावा दुकानदारों को दिए जाने वाले किराए की बचत होगी। वहीं बाजार व सडक़ भी अतिक्रमण मुक्त हो जाएंगी।

साप्ताहिक पीठ बाजार के लिए भी स्थान निर्धारित हो-

प्रत्येक शनिवार को पुरानी सब्जी मंडी में लगने वाला पीठ बाजार भी दुकानदारों व वहां से गुजरने वालों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। रामकुमार, सुशील व मनोज ने बताया कि अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान बहुत आगे तक लगाया होता है। इन हालात में पीठ बाजार लगने से वहां से आवाजाही की जगह तक नहीं बचती है। पीठ बाजार के दुकानदारों द्वारा सफाई का ख्याल न रखे जाने से रविवार को पीठ बाजार की जगह पर गंदगी के अंबार लगे होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए पीठ बाजार भी बाजार की बजाए किसी खुली जगह पर लगाये जाने का प्रबंध किया जाना चाहिए। नगरपालिका चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने बताया कि वेंडिंग जोन के लिए बिजली बोर्ड के पीछे नाले के ऊपर स्थान का चयन कर लिया गया है। जल्दी ही एस्टीमेट बनाकर वहां वेंडिंग जोन तैयार कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : नगर निगम ने रेलवे रोड व मीरा बाई मार्केट से हटाया अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वालों के किए चालान

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त