(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में दो दिवसीय नवरंग कार्यक्रम के दूसरे दिन नृत्य, गायन, मिमिक्री, मोनो एक्टिंग, वाद्य यंत्र आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया
कार्यक्रम का द्वितीय सत्र महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ ललित कुमार और प्रो. सीमा के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान रोहित कुमार एचसीएस, एसडीएम छछरौली, यमुनानगर ने कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्यातिथि का स्वागत प्राचार्य महोदय द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर किया गया। प्राचार्य महोदय के साथ कालेज काउंसिल के सभी सदस्य एवं महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। डॉ ललित कुमार और उनकी टीम ने सरस्वती वंदना में संगीत के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राचार्य ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों की तमाम क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां पढ़ने और लिखने से परे कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। ये विधार्थियों में नेतृत्व, टीम वर्क, सहयोग और समस्या समाधान जैसे कौशल हासिल करने में मदद करती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव निश्चित
मुख्यातिथि श्रीमान रोहित कुमार ने अपने संबोधन में विधार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। उन्होंने बल देकर कहा कि यदि दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास किए जाए तो विश्व की कोई भी ताकत लक्ष्य प्राप्ति में बाधक नहीं हो सकती। प्रो. प्रतिभा और प्रो. रुचिका ने मंच का सफल संचालन किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं में गायन में प्रथम स्थान नितिन, द्वितीय स्थान सलोनी और तृतीय स्थान खुशी ने प्राप्त किया। वाद्य यंत्र तबला वादन में सलोनी ने प्रथम, हारमोनियम वादन में रोहित ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पश्चिमी गायन (सोलो) में जतिन ने प्रथम, अमिजोत सिंह ने द्वितीय और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य ( सोलो) में सुखदीप कौर ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय और नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोनो एक्टिंग में सुखदीप कौर ने प्रथम, नितिन ने द्वितीय और दिवांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय एवं अर्ध-शास्त्रीय नृत्य (सोलो) में दिवांशु ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामान्य समूह नृत्य में हिमनंन्दनी एवं निरु ने प्रथम, नितिन एवं सुखदीप कौर ने द्वितीय और दिव्यता एवं मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G