(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली के रेड रिबन क्लब तथा वाईआरसी यूनिट की तरफ से एचआईवी / एड्स जागरूकता विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी , रंगोली , निबंध, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा संयोजकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एड्स किस प्रकार एक जानलेवा बीमारी है और एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है।
एचआईवी एक वायरस है : प्रो. सतबीर सिंह
कार्यक्रम के संयोजक प्रो. सतबीर सिंह तथा प्रो. रजनी गोयल ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के बारे में बताया कि एचआईवी एक वायरस है जो संक्रमण के कारण होता है और इस वायरस के फैलने के कारण लक्षण तथा बचाव के उपाय भी बताए। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता के दौरान एचआईवी से बचाव के उपाय भी बताएं उन्होंने बताया कि एड्स की कोई दवाई नहीं है और सभी उपस्थित विद्यार्थियों को एड्स बीमारी से जागरूक किया। प्राचार्य महोदय ने विजेता विद्यार्थियों को नकद धनराशि पुरस्कार के रूप में देकर सम्मानित किया।
निबंध प्रतियोगिता में दीप प्रथम, दीक्षा व प्रिया द्वितीय तथा अक्षित व हरविंदर तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में कृपावती प्रथम, अंशुल द्वितीय और विनिता तृतीय स्थान पर रहे। रंगोली में आरज़ू ,महक, अलिशा व महक प्रथम, आरज़ू व महक रानी द्वितीय तथा रिया व अरमान तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अमितोज व निर्भया प्रथम, अंशुल द्वितीय तथा खुशमीत व दीप तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रो. अशोक बंसल, डॉ इन्दु बाला, डॉ रेनू बाला, डॉ ऋतु शर्मा, प्रो.मन्जु दहिया व प्रिया मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स
यह भी पढ़ें: JioHotstar IPL subscription offer : Airtel देगा 100 रुपये में इतने दिन फ्री देखें …