(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में 15 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा व हुनर के रंग बिखेरे और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ बलविंदर सिंह के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने बतौर मुख्यातिथि खेलकूद प्रतियोगिता में शिरकत की और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्यातिथि का स्वागत महाविद्यालय के काॅलेज काउंसिल के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया।
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन प्राचार्य ने अपने जोश भरे शब्दों से किया
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। प्राचार्य ने अपने जोश भरे शब्दों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेलों में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है।एक अच्छा खिलाड़ी खेल में आई हुई कठिनाइयों से उभरकर जीत का वरण करता है और ऐसे ही जीवन में खेलों जैसी जीवटता रखने वाला व्यक्ति कभी हारता नहीं। खेल के अभ्यास से मनुष्य का चारित्रिक और आध्यात्मिक विकास भी होता है।
महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजक डॉ बलविंदर सिंह ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिससे कि पढाई के साथ-साथ खिलाड़ियों में सहिष्णुता, धैर्य, संयम और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। में जीवन संघर्ष का मुकाबला करने की शक्ति प्रदान करते हैं। खेलकूद से एकाग्रता का गुण आता है जिससे आध्यात्मिक साधना में मदद मिलती है। 400 मी. महिला दौड़ में प्रीति प्रथम, सैजल द्वितीय और हसीना तृतीय स्थान पर रही। 5000 मी. पुरुष दौड़ में सलीम प्रथम, निर्भय द्वितीय और कविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी. पुरुष दौड़ में सलीम प्रथम, विश्वजीत द्वितीय और कविन्द्र तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंची कूद महिला में सैजल प्रथम, शिखा द्वितीय और निरु तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद पुरुष में जतिन प्रथम, सलीम द्वितीय और ऐलन तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक महिला में सैजल प्रथम, स्वाति द्वितीय और हसीना तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक पुरुष में चमनदीप प्रथम, यादविंदर सिंह, आशीष तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक पुरुष में चमनदीप प्रथम, कविन्द्र द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक महिला में स्वाति प्रथम, कविता द्वितीय और सैजल तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी. पुरुष दौड़ में हर्ष कुमार प्रथम, सलीम द्वितीय और रिषित तृतीय स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी, थ्री लेख महिला दौड़, नाॅन टीचिंग पुरुष दौड़ भी आकर्षण का केन्द्र रही। सालिम और सैजल को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रो. प्रतिभा और डॉ रुचिका वधवा ने मंच का सफलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ बलविंदर सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाली महाविद्यालय की एनएसएस यूनिट, एनसीसी यूनिट, विधार्थियों, टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य के शिक्षाप्रद शब्दों और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दूसरी ओर महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. सीमा के नेतृत्व में ‘महिला दिवस’ के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर