Yamunanagar News : फाउंडर्स डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन : डा. रजनी सहगल

0
151
Various competitions organized on the occasion of Founder's Day: Dr. Rajni
(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड़ जगाधरी व सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर में  फाउंडर्स डे (संस्थापक दिवस) स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा-निर्देशन में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमेन विख्यात शिक्षाविद  डॉ. एमके सहगल की जन्मतिथि के शुभ अवसर पर स्कूल में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी  फाउंडर्स डे का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया।  सर्वप्रथम डॉ. एमके सहगल एवं चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने विघ्रविनाशक भगवान गणेश और ज्ञानप्रदायिनी माँ शारदे के चरणों में दीप प्रज्वलित  किया। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी विद्यार्थियों  के कल्याण के लिए प्रार्थना की और ‘सर्वे भवन्तु सुखिन’ श्लोक उच्चारित किया।  इस अवसर पर  विद्यार्थियों के लिए  विविध प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम – विशेष प्रार्थना सभा, कार्ड मेकिंग, फैमिली ट्री मेकिंग व् पौधरोपण आदि  गतिविधियों का आयोजन किया गया।  विशेष प्रार्थना सभा में डा एम् के सहगल के जीवन व् उनकी उपलब्धियों के बारे विद्यार्थयों को बता कर उन्हें प्रेरित किया गया।  ‘हैप्पी बर्थ डे  सर’ की मधुर ध्वनि के साथ विद्यार्थियों ने सामूहिक गान प्रस्तुत किया जिसकी स्वर लेहरियो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
डॉ. एमके सहगल ने अपने सम्बोधन में सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जीवन में हम सबको संघर्ष करते रहना चाहिए। हम सभी को अपने-अपने कर्म को श्रद्धा, विश्वास और निष्ठा के साथ पूर्णत: सम्पन्न करना चाहिए। उन्होंने बताया कि संसार में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हुआ जिसने अनायास सफलता प्राप्त कर ली हो। ‘संघर्ष और अनवरत परिश्रम से ही सफलता के दरवाजे खुला करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को ग्लोबलाइजेशन और गूगलाइजेशन के बारे में भी बताते हुये कहा कि आप सब को जीवन में कुछ ऐसा विशिष्ट कार्य कर देना चाहिए जिससे आपका नाम इतिहास के पृष्ठों में स्वर्णाक्षरों में लिखा जा सके। अंतराष्ट्रीय उधमी दिवस का आयोजन भी किया गया जिसमे डा सहगल ने युवाओ को उधमिता में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल ने सभी विद्यार्थियों एवं आयोजकों का धन्यवाद किया और  शुभाशीष प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने संस्थापक डॉ. एमके सहगल के व्यक्तित्व की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार डॉ. एमके सहगल को  उनके शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान के लिए  राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जाता रहा है, उससे सभी विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए की जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर  संघर्ष  करते हुए ही आगे बढ़ा जा सकता है।
अंत में सभी शिक्षकों और विद्यार्थीगण ने मिलकर सम्मानस्वरूप संस्थापक डा. एमके सहगल को  बुके और ‘बर्थ डे कार्ड’ भेंट किया और उनके  दीर्घायु और विवेकशील एवं सुखी रहने के लिए प्रभु से मंगल कामना की। इस ख़ुशी के अवसर पर सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।