Yamunanagar News : सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी के स्टूडेंट्स ने राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में जीते गोल्ड मैडल

0
137
Vanshpreet Singh, Gurpreet Singh won gold medals in state level Gatka competition

(Yamunanagar News) जगाधरी। सेंट लॉरेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी के कक्षा नोवी के छात्र वंशप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह ने गत दिवस निशान खालसा गतका अकादमी द्वारा रतिआ फतेहाबाद में आयोजित स्टेट लेवल गतका प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ  रजनी सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि वंशप्रीत सिंह ने फ्री सोटी टीम इवेंट में गोल्ड मैडल और किरपान डेमो में भी गोल्ड मैडल जीत कर स्कूल, अपने कोच व माता पिता का नाम रोशन किया I इसी प्रकार गुरप्रीत सिंह ने टीम इवेंट फ्री सोटी में सिल्वर मैडल जीत कर सभी को गौरवान्वित किया I उन्होंने दोनों बच्चो को बधाई देते हुए अपने सन्देश में बताया की हमारा स्कूल सदैव ही सर्वांगीण विकास की और धयान देता है और सभी बच्चो को किसी न किसी गेम में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है I

विख्यात शिक्षाविद और स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ एमके सहगल ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल के बच्चो ने दो गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल जीत कर अपनी जीत का परचम लहराया और स्कूल का नाम रोशन किया I उन्होंने बताया की अभी तक दुनिया में गतका को पंजाब का परंपरागत मार्शल आर्ट प्रारूप माना जाता था। आत्मरक्षा के साथ-साथ खेल के रूप में इसका उपयोग किया जाता है, लेकिन भारत सरकार के केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भारत में स्वदेशी खेलों की एक समृद्ध विरासत संरक्षित रखने, खेलों को बढ़ावा देने तथा लोकप्रिय बनाने के लिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में गतका को मंजूरी प्रदान की है।

विद्यालय के प्रिंसिपल रविंदर सिंह वधवा ने दोनों बच्चो की इस उपलब्धि पर मिठाई खिला कर बधाई दी और इसी प्रकार भविष्य में भी दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित करने का आशीर्वाद दिया I इस अवसर पर सभी शिक्षक और शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे। सारा दिन विद्यालय में ख़ुशी का माहौल बना रहा ।