(Yamunanagar News) साढौरा। बंदा सिंह बहादुर चौक पर रविवार अलसुबह मिट्टी से भरे डंपर का टायर फटने के कारण अनियंत्रित हुआ डंपर एक बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराता हुआ पलट गया। इस दौरान डंपर की टक्कर से पुलिया की दीवार भी टूट गई। गनीमत रही कि हादसे के बाद डंपर चालक सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा। इस दौरान यातायात बाधित होने से वहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल करवाया
एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि मिट्टी से लदा यह डंपर साढौरा से बराड़ा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बंदा सिंह बहादुर चौक पर पहुंचने पर इस डंपर का टायर फट गया। जिसके कारण डंपर अनियंत्रित होकर पहले तो बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराया और उसके बाद पुलिया की दीवार को तोड़ते हुए पलट गया। इस हादसे के कारण बिजली की तारें टूटने से बिजली सप्लाई ठप्प होने के अलावा लटकती तारों की वजह से आवाजाही बाधित हो गई। वहीं इस हादसे के कारण डंपर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स