Yamunanagar News : दो विभिन्न स्थानों से 2352 नशीले कैप्सूलों के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
107
दो विभिन्न स्थानों से 2352 नशीले कैप्सूलों के साथ दो युवक गिरफ्तार
दो विभिन्न स्थानों से 2352 नशीले कैप्सूलों के साथ दो युवक गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल निर्देशानुसार जिला पुलिस के थाना/चौकी व अपराध शाखा टीम के कर्मचारियों ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक विषेश अभियान चलाया गया है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने नशे पर लगातार धड़पकड़ की हुई है। टीम ने कार्यवाही करते हुए दो विभिन्न स्थानों से 2352 नशीले कैप्सूलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टीम को गुप्त सूचना मिली : इंचार्ज जसविंदर सिंह 

इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर स्थित बीटा के पास एक युवक प्रतिबंधित दवाइयां का जखीरा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ऋषिपाल, एएसआई जयपाल, प्रवीण, कुलदीप व ललित की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर नायब तहसीलदार को बुलाया गया।

जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई। मौके पर ड्रग कंट्रोलर से पकड़े गए दवाइयां की जांच करवाई गई तो सामने आया कि आरोपी से जो प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ी गई है उनकी संख्या 1152 है और वह ट्रामाडोल के कैप्सूल है जिनके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सतपुरा निवासी रवि के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक राजकुमार, सतीश कुमार, प्रवीण, राजेंद्र, ललित की टीम ने कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर छलोर रोड से नाकाबंदी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां मिली है।

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार को बुलाया गया। पकड़ी गई दवाइयां की जांच ड्रग कंट्रोलर से करवाई गई तो सामने आया कि कैप्सूल की संख्या 1200 है और वह ट्रामाडोल के हैं। आरोपी के पास से कोई भी कागजात भी बरामद नहीं हुए। आरोपी की पहचान अराईवाला निवासी वीरभान के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M06 5G 10,000 से कम में 50 मेगापिक्सल वाला सैमसंग का धसू स्मार्टफोन