(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्पेशल सेल की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो 21 नवंबर को जेल से बाहर आया और आते ही चार दिन बाद फिर से चोरी की दो वारदाते कर डाली। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के निर्देशानुसार स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से शहर के पॉश इलाका मॉडल टाउन की दो वारदाते सुलझी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की फिराक में चांदपुर मोड़ के पास घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजू राणा, कृष्ण, विपन, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम में मोके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गुलाब नगर निवासी आकाश उर्फ अभी के नाम से हुई। आरोपी से मॉडल टाउन की 2 वारदातें सुलझी है।
इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने मॉडल टाउन निवासी नवीन बत्रा के घर पर 27 नवम्बर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस समय चोरी हुई उस समय परिवार कही रिश्तेदारी में गया हुआ था। आरोपी रात को करीब तीन बजे घर में घुसा और सामान चोरी कर ले गया।
इसके अलावा आरोपी ने 4 दिसम्बर को मॉडल टाउन में एक ओर चोरी की वारदात करनी कबूल की। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपी 21 नवम्बर को ही जेल से बाहर आया। आते ही उसने चोरी कर डाली। आरोपी पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि अक्सर लोग चोरी का अधिक सामान लिखवा देते है, उन्हें अपील करते है कि केवल वही सामान केस में लिखवाए, जो चोरी हुआ हो। ताकि पुलिस को भी आसानी हो।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…