Yamunanagar News : माडल टाउन की दो चोरी की वारदातों का हुआ खुल्लासा

0
139
माडल टाउन की दो चोरी की वारदातों का हुआ खुल्लासा
माडल टाउन की दो चोरी की वारदातों का हुआ खुल्लासा

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्पेशल सेल की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो 21 नवंबर को जेल से बाहर आया और आते ही चार दिन बाद फिर से चोरी की दो वारदाते कर डाली। पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल के निर्देशानुसार स्पेशल सेल की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से शहर के पॉश इलाका मॉडल टाउन की दो वारदाते सुलझी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्पेशल सैल की टीम ने पकडा सूने घरों में चोरी करने का आरोपी

सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की फिराक में चांदपुर मोड़ के पास घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई राजू राणा, कृष्ण, विपन, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम में मोके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान गुलाब नगर निवासी आकाश उर्फ अभी के नाम से हुई। आरोपी से मॉडल टाउन की 2 वारदातें सुलझी है।

इंचार्ज ने बताया कि आरोपी ने मॉडल टाउन निवासी नवीन बत्रा के घर पर 27 नवम्बर को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिस समय चोरी हुई उस समय परिवार कही रिश्तेदारी में गया हुआ था। आरोपी रात को करीब तीन बजे घर में घुसा और सामान चोरी कर ले गया।

इसके अलावा आरोपी ने 4 दिसम्बर को मॉडल टाउन में एक ओर चोरी की वारदात करनी कबूल की। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपी 21 नवम्बर को ही जेल से बाहर आया। आते ही उसने चोरी कर डाली। आरोपी पर पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि अक्सर लोग चोरी का अधिक सामान लिखवा देते है, उन्हें अपील करते है कि केवल वही सामान केस में लिखवाए, जो चोरी हुआ हो। ताकि पुलिस को भी आसानी हो।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित