Yamunanagar News : 8 किलो 110 ग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

0
102
Two drug smugglers arrested with 8 kg poppy husk
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत आईपीएस के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत के तहत कार्रवाई करते हुए  यूनिट अम्बाला ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक नशा तस्कर को 8 किलो 110 ग्राम डोडा चूरा पोस्त समेत काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक (अम्बाला) जगबीर सिंह ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी यूनिट अम्बाला की एक पुलिस टीम नजदीक हथनीकुंड बैराज जगाधरी पोंटा साहिब रोड रकबा गांव फैजपुरपर पर मौजूद थी।
तभी किसी खास मुखबर ने सूचना दी की जमशेद पुत्र भुरा वाशी गांव फैजपुर जिला यमुनानगर जो डोडा चूरा पोस्त बेचने का काम करता है और वह थोड़ी देर बाद अपने घर गांव फैजपुर से चौधरी रणबीर सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज गांव फैजपुर की तरफ नशीला पदार्थ डोडा चूरा पोस्त लेकर जाएगा और चौधरी रणबीर सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज गांव फैजपुर पर नाकाबंदी की जाए तो जमशेद उपरोक्त को नशीला पदार्थ डोडा चूरा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है। तुरंत टीम हरकत में आई और जगाधरी पोंटा साहिब रोड़ चौधरी रणबीर सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने गांव फैजपुर पर नाकाबंदी शुरू कर दी, जो कुछ देर बाद एक नौजवान लड़के को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जमशेद पुत्र भुरा वासी गांव फैजपुर जिला यमुनानगर बतलाया।
जिसकी राजपत्रित अधिकारी  अनिल सैनी एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 8 किलो 110 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसके संबंध में थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी जमशेद ने बताया कि मैं यह डोडा चूरा पोस्त सतीश कुमार पुत्र नकली राम वाशी गांव चांदपुर थाना प्रताप नगर जिला यमुनानगर से लेकर आया था, जो आरोपी सतीश कुमार उपरोक्त को भी गिरफ्तार किया गया व दोनों को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा। इनके अतिरिक्त जो भी मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा व आरोपीयों से गहनता से पुछताछ की जायेगी। विस्तार से जानकारी देते हुए उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जहां से भी यह नशीला डोडा चूरा पोस्त खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करनी थी, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।