(Yamunanagar News) साढौरा। मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर पटाखों की आवाज निकालने पर पुलिस ने दो बुलेट बाइक को इंपाउंड किया है। इनमें से एक बाइक से 50 हजार तो दूसरी बाइक से 28 हजार का जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की गई है। एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पटाखे की आवाज निकालने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा विशेष मुहिम चलाते हुए निरंतर पैनी नजर रखी जा रही है।
दोनों बुलेट बाइक को इम्पाउंड किया
इसी अभियान के तहत गुरुवार देर शाम को इन दोनों बुलेट बाइक को इम्पाउंड किया गया है। इनमें से एक बाइक कोटला के परवेज तथा दूसरी बाइक कल्याणपुर के अकिल की है। एसएचओ अमित कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी यातायात नियमों की पालना करें। बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजें निकालने के कारण कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है। बाइक चालक अपना साइलेंसर मॉडिफाई ना करवाएं तथा प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें। चालान करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारे खुद को जागरूक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन