Yamunanagar News : सडक हादसे मेें दो सगे भाईयों की मौत, बस चालक पर केस दर्ज

0
97
Two brothers died in a road accident, case registered against bus driver
Two brothers died in a road accident, case registered against bus driver
(Yamunanagar News) यमुनानगर। शहर के सहारनपुर मार्ग पर मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक सोमवार सुबह यूपी रोड़वेज बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ दोनों सगे भाई घर से काम पर जा रहे थे। वहीं, एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहारनपुर मार्ग पर मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यूपी के गांव दूमझेड़ा निवासी पावेज(21) व शारूख (20) दोनों सगे भाई यमुनानगर में मजदूरी करते थे। वह सोमवार सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोजमर्रा की तरह यमुनानगर में अपने काम पर जा रहे थे। इस दौरान मंडौली लक्कड़ मंडी के नजदीक यूपी रोड़वेज की बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पावेज व शारुख गंभीर रुप से घायल हो गए। इसी बीच उन्हीं के गांव के दो अन्य युवक भी दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके साथ ही यमुनानगर में अपने काम पर जा रहे थे। वह भी दोनों बस की चपेट में आ गए। जिनमें एक युवक सागीर (20) गंभीर रुप से घायल हो गया और उसका साथी बाल-बाल बच गया। उक्त तीनों पावेज, शारुख व सागीर को गंभीर हालत में अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दो सगे भाइयों पावेज व शारुख की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि सागीर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।

तेज गति से चल रही थी बस –

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस समय कावड यात्रा चल रही है। ऐसे में जिस सडक पर हादासा हुआ, इस मार्ग पर कावडिये पंजाब व हरियाणा के अन्य जिलों में जाते है। इस मार्ग पर तेज गति वाहन चलाना पूरी तरह बैन है। ऐसे में बाइक सवार दो भाईयों की इस मार्ग पर हादसे में मौत हो गई। बस चालक मौके से फरार भी हो गया। गनीमत यह रही कि इस मार्ग पर हादसे के दौरान कोई कावडिया नहीं था।

सडक किनारे मिला शव –

हमीदा निवासी 34 वर्षीय सुनील का शव गढी गुजरान के पास खेतों से बरामद हुआ। मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए, जिन्होंने आकर युवक की पहचान की। युवक की मौत कैसे हुई, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।