कैल में कचरा प्लांट के नजदीक स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांव कैल के पास रहने वाले हैं। उनके पास से 12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दो युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहे
स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी कि कैल गांव में कचरा प्लांट के नजदीक दो युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहे हैं। उन्होंने एएसआई राधेश्याम, एएसआई पवन कुमार, ईएसआई महबूब अली व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम बनाकर मौके पर भेजी। टीम ने मौका पाकर दोनों को पकड़ लिया।
12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद
तलाशी के दौरान उनके पास से 12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गांव कैल निवासी 34 वर्षीय मनोज उर्फ मौजी व 31 वर्षीय प्रिंस के तौर पर हुई। मनोज गांव में ही जूस की दुकान करता है। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई और केस दर्ज किया। इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि स्टूट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय थाना सदर यमुनानगर परिसर में स्थित है।