प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News :
कैल में कचरा प्लांट के नजदीक स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने नशीले पदार्थ हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गांव कैल के पास रहने वाले हैं। उनके पास से 12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

दो युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहे

स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया उन्हें सूचना मिली थी क‌ि कैल गांव में कचरा प्लांट के नजदीक दो युवक नशीले पदार्थ के साथ घूम रहे हैं। उन्होंने एएसआई राधेश्याम, एएसआई पवन कुमार, ईएसआई महबूब अली व हेड कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम बनाकर मौके पर भेजी। टीम ने मौका पाकर दोनों को पकड़ लिया।

12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद

तलाशी के दौरान उनके पास से 12 ग्राम 55 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गांव कैल निवासी 34 वर्षीय मनोज उर्फ मौजी व 31 वर्षीय प्रिंस के तौर पर हुई। मनोज गांव में ही जूस की दुकान करता है। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई और केस दर्ज किया। इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह ने बताया क‌ि स्टूट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो का कार्यालय थाना सदर यमुनानगर परिसर में स्थित है।

नशामुक्त बनाने की मुहिम

एडीजीपी शिकांत जाधव के नेतृत्व में यमुनानगर व प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मुहिम चल रही है। नशा बेचने वाले तभी पकड़ में आएंगे जब आमजन भी इसमें सहयोग करे। यदि लोग आसपास किसी को नशा बेचते हुए देखते हुए तो उसकी सूचना ब्यूरो कार्यालय में दे सकते हैं।ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन