(Yamunanagar News) जगाधरी। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की स्पेशल सेल की टीम ने सेक्टर 18 टाउन पार्क से दो चोर गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है, आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह दो महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे।

18 टाउन पार्क से चोरी की वारदात की फिराक में घूमत रहे दो चोर गिरफ्तार

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने सेक्टर 18 टाउन पार्क से चोरी की वारदात की फिराक में घूमत रहे दो चोर गिरफ्तार किए है, जिनकी पहचान दुर्गा गार्डन निवासी दीपक और विजय के नाम से हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने 16 अक्टूबर को सरस्वती कॉलोनी में बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को सब इंस्पेक्टर सुखदेव, सुनील, राजीव, कुलदीप, व विपिन की टीम ने गिरफ्तार किया है, आरोपी दो महीने पहले ही जेल से बाहर आए आते ही फिर से वारदातें शुरू कर दी थी। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त