(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर यमुनानगर की टीम ने मात्र 24 घंटे में बाइक पर मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना हुआ फोन बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक दलबीर सिंह ने बताया कि गांव रायपुर निवासी विजय कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह 14 मार्च को शाम के समय अपने मोबाइल से बात करता हुआ पैदल पैदल जा रहा था कि अचानक पीछे से दो बाइक सवार आए और उसका फोन छीनकर भाग गए। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक लखविंदर मसीही के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर-अंदर गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की गई।
जिनकी पहचान गांव रायपुर निवासी गुरमीत पुत्र राजपाल व बिहार सीतामढ़ी के गांव गोसाना निवासी चंदन पुत्र राम परवेस के रूप में हुई। जिनके पास से छीना गया मोबाईल व वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस उपरोक्त मामले की जाँच गहनता से कर रही हैI
यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ