Yamunanagar News : मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

0
70
मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी रामपुरा की पुलिस टीम ने चोरी की बाइक पर मोबाइल फोन की छीना-छपटी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से चोरी की बाइक व छीना हुआ फोन बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस चौकी रामपुरा की पुलिस टीम ने चोरी की बाइक पर मोबाइल फोन की छीना-छपटी 

इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तेजली स्टेडियम के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की गई। जिनकी पहचान विजय नगर कॉलोनी जगाधरी निवासी राजन उर्फ़ राजा पुत्र विजय पाल व सहारनपुर के गांव नया बांस क़स्बा चिलकाना निवासी सलमान पुत्र मुस्तकीम के रूप में हुई। जिनके पास से छीना गया मोबाईल व वारदात मे प्रयोग की गई बाईक बरामद हुई। आरोपियों ने 7 मार्च को शाम के समय सौभाग्य रिसोर्ट के नजदीक से पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था।

इंचार्ज सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी राजन पर पहले भी चोरी व छीना-छपटी के तीन मुकदमे दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है। वारदात में प्रयुक्त बाइक को आरोपी सलमान ने 19 फरवरी 2025 को थाना चिलकाना क्षेत्र से चोरी की थी। फिलहाल पुलिस उपरोक्त मामले की जाँच गहनता से कर रही हैI

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 पर 7000 की छूट, देखें एक्सचेंज ऑफर