Yamunanagar News : 60 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
93
Two accused arrested with 60 grams of heroin (smack)

(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्पेशल सैल की टीम ने उत्तर प्रदेश से नशा लेकर आ रहे दो युवकों को कार सहित काबू किया है। आरोपियों से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक कार पर सवार होकर कलानौर से होते हुए शहर में आयेंगे। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पैक्टर मक्खन, ए. एस.आई. आजाद, विपिन, धर्मबीर व सुनील की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकांबदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बार कार में दो युवक आते दिखाए दिए। टीम ने कार को रोक कर जांच की। मौके पर डयूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जगाधरी को बुलाया गया। जिनके सामने पकड़े गए युवकों को तलाशी ली गई तो उनके पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिनकी पहचान थम्बड निवासी मनोज व राजदीप के नाम से हुई।

इंचार्ज राजेश राणा का कहना है कि आरोपी पिछले दो महीने से नशा तस्करी का काम कर रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर के तीर्थराज कपाल मोचन में 11 से 15 लगेगा प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन

यह भी पढ़ें: Charkhi dadari News : ना नगरपालिका ना ग्राम पंचायत, दो पाटों के बीच फंसी बाढड़ा हंसावास खुर्द की जनता