Yamunanagar News : 10 ग्राम हैरोइन (स्मैक) सहित दो आरोपी गिरफ्तार

0
174
Two accused arrested with 10 grams of heroin (smack)

(Yamunanagar News) यमुनानगर। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर में अवैध नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अवैध नशा तस्करो के खिलाफ निरंतर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इन्ही अभियानों के तहत किसी भी प्रकार के अवैध नशीले पदार्थों की खरीद फरोक्त करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

एंटी नारकोटिक सेल ईंचार्ज जसविंदर ने बताया कि उनकी पुलिस टीम जिसका नेतृत्व SI रिषीपाल कर रहे थे ,जो नशीले पदार्थ के सम्बन्ध में खुफिया डयुटी करते हुए पलाका मोड जगुडी रोड ईलाका थाना रादौर मौजूद थे कि टीम को गुप्त सुचना मिली की राजन कुमार वासी गांव खजुरी हेरोईन बेचने का काम करता है और आज भी वह मोटर साईकिल नम्बर एचआर 92ए- 4141 पर सवार होकर यमुनानगर से गांव धौंडग से खजुरी कच्चा रास्ता से होते हुए हेरोईन लेकर अपने गांव खजुरी जाएगा ।

टीम ने सुचना के आधार पर तुरंत गोयल ईंट भट्टा के पास जगुडी रोड पर नाकाबन्दी शुरू की । नाकाबंदी के दौरान करीब 10/15 मिनट बाद गांव धौंडग कि तरफ से कच्चा रास्ता से होते हुए एक मोटर साईकल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया ,जिसको सहकर्मियों की मदद से रोक कर काबू किया। पूछताछ पर जिसने अपनी पहचान थाना रादौर के गाँव खजुरी निवासी राजन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार के रूप मे बतलाई। राजपत्रित अधिकारी श्री आशिष चौधरी उप पुलिस अधीक्षक रादौर को मोका पर बुलाया गया।

राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलाशी लेने पर आरोपी से 10 ग्राम नशीला पदार्थ हैरोइन (स्मैक) बरामद हुई । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मामले की गहराई से जाँच करने पर आरोपी राजन के सह-अपराधी यमुनानगर के गांव दूधला निवासी इफजाल खान पुत्र मोहम्मद इकबाल को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम ने विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर की गंदगी की साफ