आज समाज डिजिटल, Yamunanagar News :
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर : थाना गांधीनगर पुलिस ने बैंकों से पैसे निकालने वालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपी कुरुक्षेत्र के गांधीनगर निवासी रवि कुमार व पीपली निवासी धनबहादुर हैं। यह बैंक में आए लोगों को बातों में उलझाकर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ दे देते। जैसे ही वह बेहोश होता, तो उसकी नकदी लेकर फरार हो जाते। गांधीनगर थाना में इस तरह के दो मामले दर्ज हुए थे। यह दोनों वारदात इन आरोपियों ने ही की थी। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
ठगी करने के दो मामले गांधीनगर थाना में दर्ज हुए थे
प्रबंधक थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह से ठगी करने के दो मामले गांधीनगर थाना में दर्ज हुए थे। एक मामला पांच अप्रैल और दूसरा मामला दो जून को दर्ज हुआ था। पांच अप्रैल को शिव मंदिर के पास रहने वाले मोहित के साथ वारदात हुई। मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा कैंप से पैसे निकालने के लिए गया था। यहां पर वह पैसे निकलवाने के लिए फार्म भर रहा था। इस दौरान फार्म में गलती होने पर कटिंग करनी पड़ी। तभी बैंक में पहले से मौजूद दो युवकों ने कहा कि कटिंग नहीं चलेगी। जिसके बाद दोबारा फार्म भरा और कैशियर को दे दिया। कैशियर कहने लगा कि अभी केवल 100-100 के नोट मिलेंगे। यदि बड़े नोट चाहिए, तो तीन बजे के बाद आना होगा। उसके साथ ही बैंक में मिले दोनों युवक भी बाहर आ गए और उसे अपने साथ कोल्डड्रिंक पीने की जिद करने लगे। कोल्डड्रिंक पीने के बाद वह बैंक में आया और 20 हजार रुपए लिए।
होश में आने पर पता लगा कि उसे भी दोनों युवकों ने कोल्डड्रिंक पिलाई थी
यह पैसे लेने के बाद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में गया। यहां से भी 20 हजार रुपए निकाले। इतने में वह बेहोश होने लगा और वहीं गिर गया। जब वह होश में आया, तो उसका एटीएम कार्ड, मोबाइल, 40 हजार रुपए गायब था। उसके एटीएम कार्ड से 17 हजार रुपए और निकाले गए थे। इसी तरह से दो जून को भी वारदात हुई थी। जिसमें पीड़ित जम्मू कालोनी निवासी नरेंद्र सिंह रादौर रोड पर पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकलवाने के लिए गया था। घर पर कुछ काम चल रहा था। दोपहर को करीब 12 बजे वह बैंक गया, लेकिन चार बजे तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बैंक में जाकर पता किया और वहां के सीसीटीवी फुटेज देखी, तो उसमें दो युवकों के साथ उनका भाई जाता दिख रहा है। इसके बाद से ही उसकी तलाश करते रहे। बाद में वह ज्योति पैलेस के सामने पार्क में ट्यूबवैल के पास बेहोशी की हालत में मिला था। होश में आने पर पता लगा कि उसे भी दोनों युवकों ने कोल्डड्रिंक पिलाई थी। उसके 30 हजार रुपए गायब थे।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ