(Yamunanagar News) साढौरा। डंपरों की आवाजाही पर नियंत्रण पाने में प्रशासन के विफल रहने के बाद कस्बावासियों ने खुद ही डंपरों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। कच्चा किला के पास महिलाएं दो दिन से मोर्चा लगाकर डंपरों की आवाजाही रोके हुए हैं। वहीं गोगामेड़ी के पास रहने वालों ने गुरुवार देर शाम को डंपरों की आवाजाही रोक दी। लोगों के मोर्चा संभाले जाने के बाद पुलिस ने भी शामपुर मोड़ के तिराहे पर नाकाबंदी करके डंपरों के कस्बे से होकर गुजरने पर पाबंदी लगा दी।
जिसके कारण यहां थोड़ी ही देर में डंपरों की लंबी कतारें लग गई। गौरतलब है कि खनन सामग्री लादकर ले जाने वाले डंपरों की भरमार से कस्बावासी बहुत परेशान हो गए हैं। कच्चा किला मार्ग से गुजरने वाले डंपरों की आवाजाही के कारण यह रास्ता कतई क्षतिग्रस्त होने के अलावा आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे परेशान मोहल्लावासियों ने 26 दिसंबर को जाम लगाकर डंपरों की आवाजाही रोक दी थी। तब मौके पर पहुंचे एसएचओ अमित ने डंपरों की गति के अलावा ओवरलोड पर नियंत्रण लगाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इन दोनों वादों के पूरा न होने से नाराज इस मोहल्ले की महिलाओं ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए डंपरों की आवाजाही रोक दी है। इन महिलाओं के मोर्चे के कारण अब यहां से डंपरों की आवाजाही रुक गई है।
यहां से डंपरों की आवाजाही रुकने के बाद डंपरों ने शिवालिक स्कूल के पास से होते हुए गोगामेड़ी के रास्ते से गुजरना शुरू कर दिया। जिससे इन जगहों के आसपास रहने वाले भी बहुत परेशान हो गए। इन लोगों ने भी गुरुवार देर शाम को डंपरों की आवाजाही रोक दी। भाजपा नेता पंकज सैनी, गुरमीज, संजय, जॉनी व निर्मल ने बताया कि डंपरों के कारण आम लोगों का इस रास्ते से गुजरना दूभर हो गया है। डंपरों की आवाजाही के कारण स्कूली बच्चों को हर समय खतरा बना हुआ है। इसी दौरान वहां पहुंचे नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र सैनी ने डंपर मालिकों से बात करके दिन के समय यहां से डंपर निकालने पर अंकुश लगाने को कहा।
इन दोनों रास्तों से डंपर गुजरने की मनाही होने के बाद आज सुबह डंपरों ने शामपुर तिराहे से सीएचसी के रास्ते जाना शुरु कर दिया। जिससे इस रास्ते पर जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल कर डंपरों को रोक दिया। हालांकि दो घंटे बाद पुलिस के हटते ही डंपरों की आवाजाही बदस्तुर जारी हो गई है। पार्षद सजल सेठ, पार्षद नैब सैनी, गुरुद्वारा डयोढ़ी साहब के प्रधान इंद्रजीत सिंह ढिल्लों व गुरुद्वारा पीर बुधुशाह के प्रधान कुलविन्द्र सिंह चड्ढा ने डंपरों की आवाजाही की समस्या के समाधान के लिए दिन के समय इनके कस्बे से होकर गुजरने पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Moto G05 7000 रुपये से कम में, जानें फीचर्स
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…