(Yamunanagar News) साढौरा। प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत अनेक गांव में संस्थान के सेवादारों द्वारा अपने हाथों से ही पौधे लगाए गए। आज प्रकृति संपूर्ण मानव जाति से सुरक्षा की गुहार लगा रही है।
संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प संरक्षण का उद्देश्य है कि सारी धरा हरी भरी हो ताकि प्रत्येक जीव जंतु, विशुद्ध वातावरण में सांस ले सके। संस्थान के मुख्य सेवादार संदीप शर्मा ककडोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्थान द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान में स्थानीय समुदाय के लोगों को भी शामिल किया जा रहा है और ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। संस्थान द्वारा बिलासपुर, भील छप्पर ककडोनी में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर गौरव शर्मा, कार्तिक, रविंद्र, कुलदीप, प्रताप राणा, अनिल शर्मा मौजूद रहे।