Yamunanagar News : स्कूल में चलाया गया पौधारोपण अभियान

0
239
Tree plantation drive organized in school
सरकारी स्कूल बापा में बच्चों को पौधे वितरित करतें मुख्यातिथि व अन्य।
(Yamunanagar News) रादौर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापा में बुधवार को पौधारोपण अभियान चलाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इको क्लब के इंचार्ज हरीश कांबोज ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे पौधारोपण कर समाज को एक नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। पेड़ पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं।
फल-फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़ पौधों से ही होती है। पौधों से हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। जो हमें जीवित रखने के लिए बहुत आवश्यक है। कईं पेड़-पौधों की छाल औषधि बनाने के भी काम आती है। पेड़ लंबे समय तक आक्सीजन प्रदान करके वायु की गुणवत्ता में सुधार करके, जलवायु सुधार करके, जल संरक्षण करके, मिट्टी को सुरक्षित व वन्यजीवों का संरक्षण करके अपना पर्यावरण के लिए योगदान करते हैं। इस अवसर पर सुरेश वर्मा, विवेक छाबड़ा, योगेश शर्मा, राकेश पांचाल, प्रवीण कुमार, राजेंद्र मलिक, रीना आदि उपस्थित रहे।