(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव-2025 के पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग का आयोजन (एमएलएन) मुकंद लाल नेशनल कॉलेज यमुनानगर में 20 फरवरी से 22 फरवरी किया जा रहा है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जगाधरी सोनू राम तथा रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रादौर नरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में प्रोजाइडिंग ऑफिसर, अल्टरनेट प्रोजाइडिंग ऑफिसर व पोलिंग आफिसर को ईवीएम की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे व दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक ईवीएम की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रतिदिन 400-400 के दो बैचों में अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव करवाने प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस भी अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगी वे अपने शेड्यूल के अनुसार समय पर ईवीएम की ट्रेनिंग के लिए पंहुचें। उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं नगर पालिका चुनाव में लगाए गए सैक्टर ऑफिसर को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
उपायुक्त ने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि उपरोक्त ट्रेनिंग में प्रत्येक शिफ्ट में भाग लेने वाले 400 अधिकारी व कर्मचारियों की हाजिरी के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने डीआईओ को उपरोक्त ट्रेनिंग का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G