(Yamunanagar News) यमुनानगर। नवनियुक्त नगर निगम मेयर, रादौर नगर पालिका चेयरमैन व सभी निगम व नगर पालिका पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार यानी आज पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में होगा। नवनियुक्त मेयर व सभी पार्षदों को ले जाने के लिए नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय के महानिदेशक पंकज ने सभी शहरी निकायों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली।
शपथ ग्रहण समारोह में जाने की निगम ने की व्यापक व्यवस्था, सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी बस
बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, कार्यालय अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया आदि ने भाग लिया। डा. विजय पाल यादव ने बताया कि इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला पहुंचने का सभी का सुबह नौ बजे का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए सुबह साढ़े सात बजे नगर निगम कार्यालय से बस रवाना होगी। यदि कोई पार्षद अपने साधन से जाने का इच्छुक है तो वह स्वयं भी जा सकता है। नवनियुक्त मेयर व पार्षदों के पहचान पत्र भी निगम द्वारा बनवाकर उन्हें दे दिए गए हैं। ताकि किसी भी पार्षद को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने में परेशानी न हो।
सभी पार्षदों के नाश्ते व दोपहर के खाने की व्यवस्था भी ऑडिटोरियम में की गई है। सभी पार्षदों से अपील है कि वे समय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार सुबह दस बजे शुरू होगा। इसलिए सभी नौ बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें। समारोह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में होगा। जिसमें डिवीजन कमिश्नर नवनियुक्त मेयरों को शपथ दिलाएंगे।
मेयर, चेयरमैन और 36 पार्षद लेंगे शपथ –
हाल ही में हुए नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी चुनाव में मेयर पद पर सुमन बहमनी ने जीत हासिल की है। वहीं, वार्ड नंबर एक से रीना रस्तोगी, वार्ड दो से अरुण कुमार, वार्ड तीन से जयंत स्वामी, चार से रूचि कांबोज, पांच से भानू प्रताप, छह से अंकित, सात से प्रियांक शर्मा, आठ से विभोर पाहुजा, नौ से भावना बिट्टू निदस से किरण यादव, 11 से संतोष, 12 से तिलकराज, 13 से श्याम लाल, 14 से सुनैना शर्मा, 15 से मनु सिंगला, 16 से संदीप धीमान, 17 से दीक्षित, 18 से उज्जवल, 19 से हरजीत आनंद, 20 से विक्रम राणा, 21 से मनजीत कौर व 22 से रूचि शर्मा पार्षद चुनी गई है। इसी तरह रादौर नगरपालिका से रजनीश मेहता चेयरमैन चुने गए।
वहीं, नगरपालिका रादौर के वार्ड एक से संदीप, दो से राजीव आर्य, तीन से श्रीकांत, चार से जसवंत सिंह, पांच से बबली देवी, छह से भगवत दयाल, सात से दलजीत कौर, आठ से विनिश कुमार, नौ से रविंद्र कुमार, दस से बेअंत कौर, 11 से रितु रानी, 12 से सुशील कुमार, 13 से ऋषिपाल व 14 से स्मृति रानी पार्षद चुने गए थे। नवनियुक्त मेयर, चेयरमैन व सभी पार्षदों को एक साथ मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स