(Yamunanagar News) यमुनानगर। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी खालसा कॉलेज रोड यमुनानगर द्वारा श्री गुरु रविदास जी के 648 वें जन्म महोत्सव के उपलक्ष में जिला स्तरीय विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान जनता राम के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न करवाया गया । उन्होंने बताया की यह शोभायात्रा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई। शशी संधावा समाज सेविका भी इस धार्मिक कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित की गई।

उनके साथ उनके पति के एस संधावा ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एवम् सभा के उप प्रधान भी पहुंचे। सभा के सभी पदाधिकारियों बलवंत सिंह,रंजीत कैंसे , निर्मल सिंह, देवी लाल, नंद लाल व प्रभात फेरी की सभी महिला संगत के द्वारा दोनों का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। शशी संधावा ने कहा कि यह मंदिर हमारे शहर यमुनानगर में श्री गुरु रविदास जी का मुख्य मंदिर है। इस मंदिर के साथ शहर व शहर के आसपास के सैकड़ो गांवों के लोगों की आस्था जुडी हुई है। इस वार्षिक शोभायात्रा में इन सभी गांवों से शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सैकड़ो झांकियां पहुंचती है। मैं स्वयं भी इस मंदिर के प्रति पूर्णता श्रद्धा भाव रखती हूं। श्री गुरु रविदास जी ने मध्यकालीन भारत में समाज में फैली सामाजिक विषमताओं का विरोध किया था और सामाजिक समानता पर बल दिया था।

उनके बताए हुए रास्ते पर आज समाज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपनी वाणी में कहां भी है ऐसा चाहूं राज मै जहां मिले शबन को अन्न छोट बड़े सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न। उन्होंने आगे कहा की संत महापुरुष किसी समाज विशेष या समुदाय विशेष के नहीं होते हैं उनकी बानी एवम् आशीर्वाद पूर्ण मानव जाति का कल्याण करती हैं। श्री गुरु रविदास जी के गुरु पर्व पर इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं आज मुझे यहां पहुंचकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। भविष्य में भी मंदिर सभा के साथ जुड़कर मंदिर एवं संगत के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग और कार्य हम करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News: कक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन