Yamunanagar News : आज सांसद कुमारी शैलजा छछरौली में जनसंदेश रैली को करेंगे संबोधित : बतरा

0
226
Today MP Kumari Shailaja will address a public message rally in Chhachhrauli: Batra
पत्रकार वार्ता करते कांग्रेसी श्याम सुंदर बतरा, निर्मला चौहान, निलय सैनी व दिनेश डुमरा
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्कूल में टीचर नही, अस्पताल में डॉक्टर नही, यह है विकास भाजपा सरकार का। शुक्रवार को यह कहना था जिला परिषद के चेयरमैन एवम जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर बतरा का जो यमुनानगर में अपने कार्यालय में 31 अगस्त शाम को जगाधरी विधानसभा के छछरौली अनाज मंडी में होने वाली जनसंदेश यात्रा की तैयारियों को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा पहुंच रही है और 20 हजार से अधिक संख्या लोगों के इस कार्यक्रम में पहुंचने की संभावना है।

भाजपा के 10 साल के राज में स्कूल में टीचर नही, अस्पताल में डॉक्टर नही : बतरा

उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा अंबाला लोकसभा क्षेत्र में दस साल तक सांसद रही। अपने समय में कांग्रेस ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में बिजली के तीन पावर हाउस बनाए,  हथनीकुंड बैराज , आईटीआई, नर्सिंग कालेज बनाए।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने अपने 10 वर्षों में चोरी और भ्रष्टाचार जमकर किया। नगर निगम में पहचान पत्र, संपत्ति आईडी को लेकर लूट और भ्रष्टाचार जमकर किया और कंपनी को बिना सर्वे किए भुगतान कर दिया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम में सफाई, गलियां, नालियों और सड़कों को लेकर ट्विनसिटी में आमजन परेशान है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले भाजपा सरकार में गन्ने की भाव 87 रूपये दिया। जबकि हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 320 रूपये गन्ने का भाव दिया और 233 रूपये की बढ़ौतरी की। भाजपा के 10 साल में 385 रूपये दिए जो 65 रूपये रही।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में जीरी के दाम 126 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, टीचर, कर्मचारियों सभी को लठ्ठों से पीटा गया। उन्होंने कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता अलग- अलग कार्यक्रम में जाकर पार्टी का प्रचार कर रहा है।
मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब एक विधायक पद के लिए यमुनानगर से 41आवेदन आए है तो मुख्यमंत्री के लिए चार आवेदन क्यों नहीं आ सकते। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सारी कांग्रेस एकजुट थी, आज भी एकजुट है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई लोकतंत्र नही है। हमारी पार्टी में सभी को अपनी बात रखने का हक है। यह भेदभाव भाजपा में होता है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता निलय सैनी, पार्षद निर्मला चौहान और दिनेश डुमरा, आकाश बतरा और बबलू विशेष रूप से शामिल रहें।