Yamunanagar News खनन विभाग कर्मियों ने ट्रक ड्राइवर को पीटा
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Yamunanagar News : सदर जगाधरी थाना क्षेत्र में पुराना सहारनपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास लकड़ी लेकर आ रहे ट्रक चालक को तीन चार लोगों ने पीटा। आरोप है कि चालक को पीटने वाले माइनिंग विभाग के कर्मचारी थे। जो जबरन चालक को ट्रक अपने साथ ले जाने का दबाव बना रहे थे। यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है।
लक्कड़ बाजार के आढ़तियों में रोष
घटना से लक्कड़ मंडी के आढ़तियों में रोष बना हुआ है। मामले को लेकर सदर जगाधरी थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। टिंबर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान अनिऱुद्ध राणा का कहना है कि इस तरह से चालक के साथ मारपीट करना गलत है। यदि विभागीय कार्रवाई बनती है, तो वह करनी चाहिए। (Yamunanagar News) इस तरह से मारपीट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। इस मामले को लेकर वीरवार को एसपी से भी मिला जाएगा।उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी शाहरूख यहां लक्कड़ मंडी में लकड़ी लेकर आते हैं। वह ट्रक में लकड़ी लेकर यहां पर आया था। जब वह पुराना सहारनपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचा, तो पीछे से बुलेरो गाड़ी होर्न बजाते हुए आई।
काफी देर तक जब बुलेरो गाड़ी का चालक होर्न बजाता रहा, तो उसने ट्रक को साइड में लगा लिया। शाहरुख ने बताया कि जैसे ही उसने ट्रक साइड में लगाया, तो उसमें से माइनिंग विभाग के कर्मचारी मनीष, अमरजीत, रमनदीप व चालक दुष्यंत उतरे। उतरते ही वह गाली गलौज करने लगे और ट्रक को आगे ले जाने के लिए कहने लगे। जबकि आगे बिजली के पोल लगे हुए थे। जिस पर ट्रक आगे ले जाने से मना कर दिया। इतने में आरोपितों ने उसे ट्रक से खींच लिया और उसके जमकर पीटा। जिसमें वह चोटिल हुआ है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला :
भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता विकास राणा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में आने से यह मामला सामने आ गया। इससे पहले भी माइनिंग विभाग के कर्मचारी चालकों के साथ मारपीट कर चुके हैं। इस तरह की कार्रवाई बिल्कुल गलत है। इस तरह से चेकिंग के नाम पर चालकों को पीटा जा रहा है। इससे तो यहां पर व्यापार खत्म हो जाएगा। वहीं इस मामले को लेकर माइनिंग अधिकारी गुरजीत सिंह से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने काल रिसीव नहीं की।