Yamunanagar News : पर्यावरण बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम पर जरुर लगाएं : मनोज कुमार

0
258
To save the environment, definitely plant a tree in the name of your mother: Manoj Kumar
स्काउट एंड गाइड की इकाई द्वारा पौधारोपण किया गया।
(Yamunanagar News) साढौरा। भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा पौधारोपण अभियान के तहत खण्ड के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में खंड समन्वयक अधिकारी धर्म सिंह राठी की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक विद्यालय ठसका, लाहडपुर, रठाली व शामपुर में पौधारोपण किया गया। इससे पूर्व जिला संगठन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा धर्म सिंह राठी व स्कूल स्टाफ को स्काउट स्कार्फ भेंट कर सम्मानित किया गया। मनोज कुमार ने बताया कि स्काउट एंड गाइड द्वारा हर वर्ष जिलास्तर पर पौधारोपण अभियान स्कूलों मे चलाया जाता है। उन्होंने विद्याार्थियों एवं स्कूल स्टाफ से आह्वाण करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करने के अलावा एक पेड़ मां के नाम पर जरुर लगाएं। इस अवसर ओमकर्ण सिंह, गुलाब सिंह, अरविन्द कुमार, सुरेन्द्र, विनोद, मोहन व जसवंत सिंह उपस्थित रहे।