Yamunanagar News : मच्छरों की रोकथाम को निगम ने वार्ड सात व 22 में कराई फॉगिंग

0
3
To prevent mosquitoes, the corporation got fogging done in wards 7 and 22
वार्ड 22 में फॉगिंग करते निगम कर्मी
  • मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर रोजाना दो वार्डो में की जा रही फॉगिंग

(Yamunanagar News) यमुनानगर। मच्छर जनित बीमारियों से बचाव को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में वार्ड नंबर सात और जोन दो में वार्ड नंबर 22 में फॉगिंग कराई गई। फॉगिंग के लिए दोनों जोन में संबंधित सीएसआई के नेतृत्व में टीमें बनाई गई है। जो रोजाना एक-एक वार्ड में फॉगिंग करेंगी, ताकि क्षेत्र में मच्छरों से होने वाले डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य बुखार और मच्छर जनित बीमारियों से निजात मिल सके।

निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर दोनों जोन में फॉगिंग के लिए टीमें बनाई हुई है। जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीमें फॉगिंग कार्य कर रही है। दोनों जोन में फॉगिंग के लिए दो बड़ी मशीनें व 12 छोटी मशीन है। बड़ी मशीन को निगम के कारकस वाहन में रखकर मुख्य मार्ग व चौड़ी गलियों में फॉगिंग कराई जा रही है। छोटी मशीनों से कॉलोनियों व गांवों की छोटी गलियों में फॉगिंग की जा रही है। शुक्रवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में इंचार्ज एसआई अमित कांबोज की देखरेख में जोन एक के वार्ड नंबर सात के सेक्टर 17, सेक्टर 18 समेत विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कराई गई। इसी तरह जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व सहायक सफाई निरीक्षक सुमित लाठर की देखरेख में वार्ड 22 की बैंक कॉलोनी, आदि में फॉगिंग कराई गई।

सड़कों व चौड़ी गलियों में निगम के कारकस वाहन में बड़ी मशीन रखकर फॉगिंग कराई गई। वहीं, छोटी व तंग गलियों में निगम कर्मियों ने बाइक पर व पैदल छोटी मशीनों से फॉगिंग कराई। उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर हर वार्ड में फॉगिंग कराने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जहां से पानी निकलना मुश्किल था, वहां पर तेल व दवा डाली गई। ताकि रुके हुए पानी में मच्छर का लार्वा न पनप सके। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दे। जहां पानी जमा है, वहां पर तेल डाल दें। घरों की छतों पर रखे सामान में भी अधिक दिन तक पानी न जमा होने दे। आसपास गंदगी जमा न होने दे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित