Yamunanagar News: यमुनानगर। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित ब्यूटी एक्सपो में हेयर केयर ब्रांड मिस्टर बार्बर की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में डीएवी गर्ल्स कॉलेज के रूप सज्जा विभाग की प्राध्यापिका तिशा सैनी ने पहला स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व रूप सज्जा विभाग अध्यक्ष एवं नेचर बाउंड नर्चरेंस कॉस्मेटिक उद्योग की संस्थापक शशि कुमार ने बधाई दी है।
शशि कुमार ने बताया कि दिल्ली के प्रगति मैदान में एक व दो जुलाई को ब्यूटी एक्सपो का आयोजन हुआ। जिसमें सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली देश व विदेश की 150 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया। विभाग की छात्राओं को बाजार में लांच होने वाले विभिन्न प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन की जानकारी देने के उद्देश्य से रूप सज्जा विभाग अध्यक्ष शशि कुमार, प्राध्यापिका तिशा सैनी व छात्राओं ने ब्यूटी एक्सपो में भाग लिया।
ब्यूटी एक्सपो में विभिन्न प्रोडक्ट के ब्रांड एंबेस्टर, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, सोशल मीडिया इंफल्युएंसर ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट की जानकारी दी। साथ ही बॉलीवुड व हॉलीवुड इंडस्ट्री में चल रहे सौंदर्य प्रसाधन के नए ट्रेंड के बारे में बताया। इसके अलावा ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया कि जिन्हें आने वाले दिनों में लांच किया जाना है।
उन्होंने बताया कि ब्यूटी एक्सपो में हेयर केयर ब्रांड मिस्टर बार्बर की ओर से बालों व उनके स्टाइल से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न जगहों से आए 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभाग की प्राध्यापिका तिशा सैनी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान अर्जित किया।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News: बुड़िया क्षेत्र में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…