दो सड़क हादसों में तीन की मौत, एक घायल

0
275
Uncontrollable Trolley Trampled Tempo
Uncontrollable Trolley Trampled Tempo

प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News:
जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कार ने मारी थी बाइक को टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार शहर की न्यू हमीदा कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसका चचेरा भाई 29 वर्षीय गगनदीप अपने दोस्त 30 वर्षीय मनप्रीत के साथ बाइक पर रात 10 बजे बाजार में किसी काम से जा रहे थे।। जब वह शहर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा साहिब के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार से आ रही किया कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद गगनदीप व मनप्रीत सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए।

आरोपित कार चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने उन दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

कैंटर की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

बैंक कॉलोनी निवासी शुभम ने बताया कि उसका पिता राकेश तथा सुंदर विहार कॉलोनी निवासी राजेंद्र गांव औरंगाबाद के नजदीक स्थित फैक्ट्री में लकड़ी की ठेकेदारी का काम करते है। सोमवार को दोनों बाइक पर सवार होकर काम पर गए थे। शाम को जब वह साढ़े पांच बजे काम खत्म करके घर वापस लौट रहे थे तो ममीदी मोड़ के नजदीक तेज गति से आ रहे एक कैंटर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में उसका पिता राकेश व राजेंद्र घायल हो गए। लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पिता राकेश का इलाज अस्पताल में चल रहा है। उसे भी गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.