Yamunanagar News : डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय स्पोट्र्स मीट

0
128
Three-day sports meet in the premises of DAV Public School
शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में विजेता बच्चों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य।

(Yamunanagar News) रादौर। शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय डॉ. कमलेश भंडारी मेमोरियल स्पोट्र्स मीट के दूसरे दिन बुधवार को बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं बैक रेस, रिंग रेस, कार्डबोर्ड, बॉल बैलेंसिंग रेस, कोन रेस, हर्डल रेस, जम्प रेस, बैलून रेस आदि में भाग लिया।

नर्सरी से पांचवी के छात्रों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

खेल के विषय में जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक गौरव धीमान व सुशीला देवी ने बताया कि कक्षा नर्सरी से पांचवी के छात्रों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वीरेन, शगुन, चेतना, भूमितपाल, कनक ने बैक रेस में प्रथम, हेज़ल, रूही, अन्वी, हिताशी, वर्णिका, गौरी, कृतिका, ऋषभ, निवेक्षा ने रिंग रेस में प्रथम, गिरिशा, मनकीरत, कनिश, आर्यवीर, रूही ने बॉल बैलेंसिंग रेस में प्रथम व रियांश, उदय, निर्णय पोसवाल, गाविन कम्बोज ने कोन बैलेंसिंग रेस में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं हर्डल रेस व जम्प रेस में युगम, प्रियांशी, अजीमखान, सावी, लक्षित, देवांश, हरलीन, मिष्टी, मनवीर, शब्द, नम्य, दिशा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

प्राइमरी वर्ग की थ्रीलेग रेस, क्रिकेट स्टंप रेस, स्किप्पिंग रेस, कोन बैलेंस रेस आदि में उदित, रिशु, राधेश, कनव, गिरिशा, यानिश, रिद्धि, हर्षिता, दीपशिखा, एंजेल, नक्श, मनवीर, रूद्र, जानवी, दृशि, गुणवीर, समर, ऋषभ, समर्थ, आदित्य, हिमानी, हंसवी, श्रुति, जसिका, प्रभजोत, मनन, नैतिक, हरिका, तेजस, ताशवी, विहान, योजस्वी, पेजस, तृषा, रेयांश, सक्षम, उत्कर्ष, पर्व, प्रिशा, हरीति, राधिका, मनमीत, प्रणवी ने उत्साह व जोश के साथ भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रमन शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को बचपन से ही मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया जाना चाहिए। जिसके लिए खेलकूद सर्वोत्तम तरीका है। खेल गतिविधियां छात्रों की कार्यशक्ति को भी दोगुना कर देती हैं। इस अवसर पर प्री प्राइमरी व प्राइमरी विंग के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फारेस्ट टीम ने की गांव नागलपत्ती में रेड, 6 क्विंटल खैर की लकड़ी के अलावा सांभर का सींग बरामद

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ग्रैप-4 को कड़ाई से लागू करवाएं अधिकारी : उपायुक्त