Yamunanagar News : पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप

0
97
Three day All India Karate Championship held in Panchkula
प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी सम्मानित करते मुख्यातिथि।  

(Yamunanagar News) रादौर। पंचकूला में आयोजित तीन दिवसीय ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया। महाराजा अग्रसेन स्कूल के पांच खिलाडी कविश, हिमांशी, रिद्धि, जगप्रीत व ट्विंकल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गए थे। इन पांचो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जगप्रीत व ट्विंकल ने ब्रोंज मेडल जीतकर क्षेत्र व स्कूल व अपने कोच का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुदेश बंसल ने बच्चों और उनके माता-पिता को बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इस बेहतरीन जीत के बाद बच्चों का विद्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। यह चैंपियनशिप प्रतियोगिता कोच राम भजन के नेतृत्व में की गई। इस अवसर पर नाजुक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सुरेंद्र सिंगला, विशा कंबोज, रिजु व मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।