(Yamunanagar News) यमुनानगर। एनआरआई राकेश कपूर की फर्जी दस्तावेजों पर प्रोपर्टी बेचने के केस में आरोपी गांव इशरपुर निवासी सूरजभान, चनेटी निवासी नरेंद्र कुमार व खुर्दी निवासी सोहन लाल को पकड़ा गया है। तीनों नंबरदार हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने इस फर्जीवाड़ा में पूर्व में पकड़ी जा चुकी आरोपी परमजीत कौर की बेटी मनिका कौर की फर्जी शिनाख्त की।
जनरल पावर आफ अटार्नी, ट्रांसफर डीड व ततीमा की भी तस्दीक की। इस फर्जीवाड़ा में यह तीनों भी शामिल थे। आर्थिक अपराध शाखा से जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
एनआरआई की 409 वर्ग गज की प्रापर्टी आठ करोड़ 58 लाख रुपये में फर्जी दस्तावेजों पर बेची गई। इसमें से आरोपी राममेहर के हिस्से में लगभग दो करोड़ रुपये आए,जिसकी बरामदगी के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगाया, लेकिन आरोपी राममेहर ने पुलिस को सही जानकारी नहीं दी। जिस वजह से पुलिस के हाथ खाली रहे। इस केस में अब तक पुलिस परमजीत कौर, प्रापर्टी डीलर अश्विनी कुमार, उर्दू अनुवादक इस्लाम,उसकी भाभी इमराना,भाई रमजान व राममेहर को जेल भेज चुकी है।
राममेहर को छोडक़र अन्य आरोपियों से पुलिस ने फर्जीवाड़ा की रकम बरामद की है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी परमजीत कौर, अश्विनी कुमार, इस्लाम और राममेहर की मिलीभगत से ही यह फर्जीवाड़ा हुआ। इसमें तहसील व निगम कर्मियों के अधिकारियों व कर्मियों की संलिप्ता हो सकती है, क्योंकि पूरा फर्जीवाड़ा इन विभागों से ही हुआ, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Rewari News : विद्यार्थियों ने राम-रावण युद्ध का किया मनमोहक चित्रण
Budget 2025 : केंद्र सरकार ने पिछले बजट में कई अहम घोषणाएं की थीं। अब…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। लाल डोरा व आबादी देह में दस साल से काबिज संपत्ति धारकों…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…