Yamunanagar News : इस बार प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में 21 हजार दीपों से होगा दीपोत्सव

0
110
This time Deepotsav will be held with 21 thousand lamps in the ancient Suryakund temple
प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में होने वाले दीपोत्सव की जानकारी देते सेवक व उद्योगपति अमित गोयल

(Yamunanagar News) यमुनानगर। देश-विदेश में प्राचीन समय से प्रसिद्ध प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में इस बार भी दीपोत्सव का आयोजन 27 अक्तूबर शाम को किया जाएगा। जिले में यह अनूठी पहल बीते साल शुरू की गई थी। जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक व उद्योगपति अमित गोयल ने बताया कि मंदिर में यह कार्यक्रम देखते ही शोभा बनती है। मंदिर में 21 हजार दीपों की जगमग मनमोहक होती है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आते हंै। हमारे लिए यह गौरव की बात है कि हम अपनी संस्कृति को नहीं भूलते।

इन्हीं से हमें अनेक प्रकार की शिक्षा मिलती है। मंदिर के आचार्य पंडित त्रिलोक चंद शास्त्री व अमित गोयल ने बताया कि इस बार मंदिर समिति की ओर से 21 हजार दीपों, बाती व इसमें डाले जाने वाले सरसों के तेल का इंतजाम श्रद्धालुओं के लिए किया जाएगा। श्रद्धालुओं को यह निशुल्क दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रद्धालु भी हजारों दीपक अपने साथ लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मंदिर या समिति की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर रंगोली, झांकियां व संकीर्तन का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष दीपोत्सव पर 11 हजार दीपक जलाए गए थे, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पहले आरती की जाती है और उसके बाद अन्य कार्यक्रम होते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में मर्यादा पुरूषोतम प्रभु श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।

आचार्य पंडित त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि दीपोत्सव के बाद सभी के लिए भंडारे का आयोजन होगा। हम सभी को इसमें भाग लेना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित