(Yamunanagar News) यमुनानगर। इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए बजट को किसान, कामगार, छोटे व्यापारी, युवा और आम आदमी विरोधी बताते हुए कहा कि आज जो सबसे ज्यादा जरूरतमंद वर्ग हैं उनकी पूर्णतया अनदेखी की गई है। इस बजट में न तो आम आदमी के लिए महंगाई दूर करने की, न ही युवाओं के लिए बेरोजगारी दूर करने की और न ही किसानों को उसकी फसलों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की कोई योजना बनाई गई है।

अर्जुन सुढैल ने कहा कि कुल मिला कर यह बजट दिखावे मात्र का बजट है जिसके नाम बड़े और दर्शन छोटे हैं। बेहद दुर्भाग्य की बात है कि जिस किसान की आय 2022 तक दोगुनी करने का वायदा किया गया था उसे बजट में पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की रक्षा देश के लोगों को कर्तव्य- कुलपति