Yamunanagar News : मंदिर से चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

0
188
मंदिर से चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
मंदिर से चोरी का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

(Yamunanagar News) साढौरा। गांव कोटला मंदिर के दानपात्र से रुपए चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी युवक की पहचान बिलासपुर के गांव चंदाखेड़ी मार्ग पर रहने वाले लक्की के तौर पर की गई है। लक्की के पास से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है। यह बाइक उसने कोटला मंदिर से चोरी करके फरार होते समय गांव बुड्ढी से चोरी की थी।

गौरतलब है कि रविवार देर रात को मंदिर से चोरी के एक आरोपी युवक को ग्रामीणों ने बिलासपुर की डेहा बस्ती के रहने वाले गुरमीत को मौके पर ही काबू कर लिया था। जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए थे। इनमें से डेहा बस्ती के रहने एक आरोपी युवक गोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इनका तीसरा साथी लक्की सोमवार की रात को पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि पूछताछ में इन तीनों ने 24 दिसंबर की रात को तोरांवाला मंदिर से भी दानपात्र चोरी करने की बात कबूल की है। यहां मौजूद दानपात्रों के ताले मौके पर ही तोडऩे में असफल रहने पर यह तीनों इन भारी भरकम दान पात्रों को ही उठाकर ले गए थे। सुबह इनमें से दो दानपात्र शिवालिक स्कूल के पास खाली हालत में खेत से बरामद हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Redmi Note 14 Pro 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर: डीसी