(Yamunanagar news) यमुनानगर। कस्बा बिलासपुर में चोरों ने दिनदहाड़े सूने घर का ताला तोड़कर बॉक्स में रखे पांच लाख रुपये चोरी कर लिए। मकान मालिक जब घर पहुंचा तो उसे सामान बिखरा मिला। उसने चोरी की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया केस दर्ज

जानकारी के अनुसार बजाज फाइनेंस वाली गली बिलासपुर निवासी जावेद अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कस्बा बिलासपुर में किराए के मकान में रहता है। वह अपना कारोबार करता है। आठ फरवरी को सुबह 10 बजे वह अपने घर का ताला लगाकर किसी काम से बाहर चला गया था। शाम चार बजे जब वह घर लौटा तो कमरे का लगा ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर कमरे में रखे बॉक्स से पांच लाख रूपये गायब मिले। यह देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई।

उसने तुरंत मामले की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घटना की सूचना बिलासपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंची और जरूरी सबूत जुटाए। बाद में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की कीमत में कटौती, देखें ऑफर्स 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : श्री गुरु रविदास प्रकाशोत्सव उपलक्ष्य में प्रभातफेरी