Yamunanagar News : जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी : कंवरपाल गुर्जर

0
154
There will be no shortage of funds for development work: Kanwarpal Gurjar
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने शुक्रवार को करीब  39 लाख 7 हजार रुपये की लागत से सडक़ सुदृढ़ीकरण छछरौली पौंटा रोड़ से हर्बल पार्क तक का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सडकों के बिना किसी भी प्रदेश का विकास संभव नहीं हो सकता। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलों के निर्माण, सडकों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले विशेष तौर पर सडकों, बिजली, पानी, रोजगार आदि की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी और प्रत्येक क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाऐंगे।
मत्री कंवर पाल ने कहा कि सरकार ने इस सडक़ का कार्य पीडब्लूडी विभाग के माध्यम से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा, कृषि को बढ़ावा देने, अनेकों विकासात्मक योजनाएं लागू कर उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण जीवन शैली में सुधार लाने के लिए मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणजन व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य से सीधे जुड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने से हलका वासियों को फायदा होगा, सडके जितनी ज्यादा अच्छी होगी उतना ही यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विशेषता है कि यह सडक़ों, पुलों, बिजली, पानी आदि बुनियादी सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सडकों के बिना शहरों, कस्बों व गावों का सही मायनों में विकास नही हो पाता। दूसरे शब्दों में किसी भी देश व प्रदेश का विकास उसकी सडक़ों पर निर्भर होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सडक़ों का नव-निर्माण, मरम्मत व चौड़ीकरण किया जा रहा है और हर क्षेत्र में जन हित की विकास योजनाओं पर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पुलों के निर्माण, सडकों के नव-निर्माण एवं मरम्मत के कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विकास कार्यों के मामले में विधानसभा में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है।
इस अवसर पर ब्लॉक समिति प्रतापनगर चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र चौधरी, सरपंच चुहड़पुरकलां गीता राम,सतीश पूर्व सरपंच, मोहन लाल पूर्व सरपंच,राजपाल फौजी,डॉ देवश्वर मित्तल,गोपाल, संजीव कुमार, ग्राम सचिव जसबीर सिंह, बलिन्दर नंबरदार, पीडब्ल्यूडी विभाग से गुरमेज, गुरमीत, हरीश लाला, शिवप्रकाश लाला,मुकेश,रामेश्वर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।