Yamunanagar News : अनाज मंडियों में बिजली, पेयजल और साफ-सफाई की सही व्यवस्था हो : कैप्टन मनोज कुमार

0
94
There should be proper arrangements for grain markets
  • किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक किया जाए
  • फसल बिक्री में किसानों के सामने किसी प्रकार की परेशानी न आए
(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि फसल खरीद के चलते मंडियों में बिजली, पानी और सफाई की सही व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि मंडियों में खरीद के व्यापक प्रबंधों को करने के साथ ही किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाए। किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी जाए, इसके लिए ब्लॉक एवं गांव स्तर पर टीमों का गठन करें। कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए इसकी मॉनिटरिंग भी करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
डीसी ने कहा कि  मोबाइल एप ई-खरीद को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। डीसी ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन की गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीसी ने कहा कि विभाग द्वारा धान फसल के अवशेष  प्रबंधन पर मिलने वाली  प्रोत्साहन राशि के बारे में किसानों को जागरूक करें ताकि उसे अधिक से अधिक किसान लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि धान कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में फसल अवशेष जलाने की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कृषि विभाग के साथ पंचायत विभाग व स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करें और किसानों व विद्यार्थियों को फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए प्रेरित करें। किसानों के साथ-साथ युवा वर्ग और आमजन को जागरूक करें कि फसल अवशेष जलाने से पर्यावरण और प्राणी मात्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान से हमारी मानसिकता पर बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

ई-खरीद मोबाइल एप्लीकेशन

डिजिटल गेट पास लेने के लिए किसानों को गूगल प्ले स्टोर से ई-खरीद मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस मोबाइल एप के जरिए किसान डिजिटल मंडी गेट पास प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि खरीद वेबसाइट/पोर्टल पर जाकर भी किसान अपना मंडी गेट पास बना सकेंगे। इस ऐप से किसान अपने गेट पास, जे फॉर्म और भुगतान की जानकारी देख सकते हैं। वे मंडी और तारीख चुनकर अपनी रजिस्टर्ड उपज के लिए गेट पास बना सकते हैं।
मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी
डीसी ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडियों में व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाए। जिले की प्रत्येक मंडी में फस्र्ट एड की सुविधा, साफ-सफाई की व्यवस्था, पेयजल, लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसानों के लिए हेल्प डेस्क लगाया जाए ताकि उन्हें कोई जानकारी प्राप्त करने में समस्या न हो।

मंडी में समय पर पहुंचे अधिकारी

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह फसल खरीद के निर्धारित समय पर अधिकारी अनाज मंडियों में पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी प्रकार की देर ना हो। नमी मापक यंत्र को सही रखा जाए व अनाज मंडी में सरकारी धर्मकांटा को सही रखा जाए।