(Yamunanagar News) यमुनानगर। अवैध निर्माण व अवैध कब्जा करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। बिना नक्शा पास कराए यदि कोई अवैध निर्माण करता मिला या कोई नगर निगम की जमीन व सड़क पर कब्जा करता पाया गया तो नगर निगम उसे पहले नोटिस देगा। इसके बाद उसके निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने भवन, किराया व भूमि शाखा के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
यह निर्देश नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने भवन शाखा, किराया शाखा व भूमि शाखा के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। बैठक में उन्होंने सभी शाखाओं के अधिकारियों से संबंधित कार्यों की रिपोर्ट मांगी और उन्हें अपने कार्यों का समय पर निपटान करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने सबसे पहले भूमि शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। उनके निगम की खाली पड़ी जमीन की जानकारी ली। उन्होंने निगम की खाली जमीन को पट्टे पर देने के निर्देश दिए। साथ ही जिन जमीनों पर लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए है, उन्हें जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश देते हुए निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी निर्माण कार्य करने वाले व्यक्ति के दस्तावेजों की जांच हो।
यदि कोई अवैध निर्माण करता है तो उसे तुरंत रुकवाए। अवैध निर्माण करने वाले को नोटिस देकर विभागीय कार्यवाही अमल में लाए। बिना नक्शे के बने भवनों पर कार्यवाही की जाए। नोटिस देने के बाद विभागीय कार्यवाही करें। लंबित फाइलों का जल्द से जल्द निपटान करें। सीएम विंडो व समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता से ले और उनका निर्धारित समय से पहले निपटान करना सुनिश्चित करें। मौके पर उप निगम आयुक्त डा. विजय पाल यादव, एटीपी आशीष कुमार, सहायक देशराज, एमई राजेश कुमार, बीआई नरेश दहिया, धर्मपाल, पटवारी कुलदीप, सुरेश, सुमन, मोनिका, हरेंद्र, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Motorola G85 5G का 256GB स्टोरेज वाला फोन सिर्फ 17999 रुपये में, अभी खरीदें