Yamunanagar News : प्रदेश में भय का माहौल : सुरेश ढांडा

0
108
There is an atmosphere of fear in the state : Suresh Dhanda
जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों को संबोधित करते महासचिव सुरेश कुमार ढांडा।

(Yamunanagar News) रादौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश कुमार ढांडा ने शुक्रवार को अपने हल्के रादौर के हड़तान, हड़तान माजरी, सिकन्दरा, खेड़ी, काबूलपुर, सतगौली आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर सुरेश ढांडा ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले दस सालों से लगातार ऐसे फैसले किए जा रहे है जो जनता को लाभ देने की बजाय नुकसान और परेशान कर रहे है।

आज प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार न तो कानून व्यवस्था संभाल पा रही है और ना ही बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर कोई लगाम लगा पा रही है। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जनता के हितों के अनुसार काम किए जाएंगे। महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाया जाएगा। युवाओं और युवतियों को योग्यता अनुसार नौकरियां दी जाएंगी। फसलों पर एमएसपी की कानून गारंटी बना कर फसलों की खरीद शुरू कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा। मजदूरों व गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी, ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटने की बजाय विकास कार्यों पर फोकस करेंगे। इस अवसर पर तारा सिंह, सोमपाल, गोबिंद, अरविंद, हिन्द कुमार, इन्द्र, विनोद, कुलदीप, हंसराज, राजकुमार, अंकित, विशाल, रोहित, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य हंसराज, सतपाल मलिक, निर्मल, बालक राम, सुभाष, जयसिंह, सरदार हीरा सिंह, चौ. नाथीराम, ज्ञानचंद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Gurugram News : महिला उत्पीडऩ की जनसुनवाई के लिए महिला आयोग की चेयरपर्सन पहुंची गुरुग्राम

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बालकुंज में बच्चों संग मनाया तीज त्यौहार

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी विधानसभा को दी 3 करोड़ 55 लाख के विकास कार्यों की सौगात