(Yamunanagar News) यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से करियर इन इक्नोमिक्स विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें इक्नोमिक्स एसोसिएशन की रिसर्च असिस्टेंट सृष्टि गाबा मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
अर्थशास्त्र में करियर की अपार संभावनाएं : सष्टि गाबा
सष्टि गाबा ने कहा कि अर्थशास्त्र में करियर की अपार संभावनाएं है। एमए इक्नोमिक्स की पढाई करने के उपरांत विद्यार्थी केंद्र सरकार की इंडियन इक्नोमिक्स सर्विसिज में अपनी सेवाएं दे सकते है। इसके अलावा कॉरपोरेट सेक्टर में भी अर्थशास्त्रियों की खूब डिमांड रहती है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में रिसर्च असिस्टेंट भी बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भी असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हो सकते हैं। नेट परीक्षा पास करने के उपरांत कॉलेज व यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी सेवाएं दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम सभी इक्नोमिक्स को डेली लाइफ में इस्तेमाल करते हैं। इसके उन्होंने अनेक उदाहरण भी दिए। साथ ही उन्होंने इंडियन इक्नोमिक्स सर्विसिज में कार्यरत अंजना तंवर की सेक्सेस स्टोरी को छात्राओं के साथ सांझा किया। अंजना तंवर फिलहाल मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में डिप्टी डायरेक्टर है। फिलहाल उनके पास इंडिया व कनाडा के बीच होने वाले व्यापार का पूरा नियंत्रण हैं। हिंदी मीडियम से पढी अंजना तंवर ने अथक मेहतन कर यह मुकाम हासिल किया है। साथ ही कहा कि सफलता के लिए हाई-फाई इंग्लिश बोलने की बजाए विषय पर पकड बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग के टीचर जसमीत कौर, शैली चौहान, पारिका उप्पल, रोहित कुमार ने सहयोग दिया।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स